साहिबगंज । जिले के बोरियो प्रखंड स्थित बड़ा रक्सो पंचायत के डिगरा पहाड़ क्षेत्र के निवासियों ने सड़क की लंबे समय से चली आ रही समस्या से निपटने के लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया है। ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर स्वयं ही जामकुंदर आरईओ रोड से डिगरा रामा टोला तक लगभग दो किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क का निर्माण कर डाला।

इस सामुदायिक पहल में गांव के सैकड़ों पुरुषों, महिलाओं और यहां तक कि बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग एक सप्ताह तक चले इस श्रमदान में ग्रामीणों ने कुदाल और गैंती जैसे औजारों से पहाड़ से पत्थर एवं मिट्टी लाकर पुरानी पगडंडी के गड्ढों को भरा और उसे गांव तक पहुंच योग्य बनाया। स्थानीय वार्ड सदस्य रॉबेन पहाड़िया ने बताया, बारिश के दिनों में यह रास्ता कीचड़ और पानी से भर जाता था, जिससे आपात स्थिति में भी अस्पताल ले जाना मुश्किल होता था। प्रशासन से कई बार अनुरोध के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो गांव वालों ने मिलकर सड़क बनाने का निर्णय लिया।

ग्रामीणों ने अब प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचते हुए इस मार्ग को पक्का करवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।