#हजारीबाग  पलटे टैंकर से कच्चा पाम ऑयल लूटने जुटे ग्रामीण, स्वास्थ्य को खतरा

हजारीबाग। जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-2 पर सोमवार देर रात एक टैंकर के पलटने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने उसमें लदे कच्चे पाम ऑयल को लूटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इस तेल को खाने योग्य रिफाइंड ऑयल समझकर बर्तनों और ड्रमों में भरा, जबकि यह तेल औद्योगिक उपयोग के लिए था और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

घटना तब हुई जब कोलकाता-हल्दिया से हाजीपुर जा रहा एनएल01-एबी-6720 नंबर का टैंकर रात करीब दो बजे गोरहर थाना क्षेत्र में टायर रॉड कट जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटने से उसमें लदा कच्चा पाम ऑयल सड़क पर फैल गया।

टैंकर चालक अमरेंद्र सिंह ने बताया, “हमने लोगों को समझाने की कोशिश की कि यह खाने योग्य तेल नहीं है, लेकिन कोई नहीं माना।” इसके बावजूद स्थानीय लोग बाल्टी, बर्तन और ड्रम लेकर तेल लूटने में जुट गए।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात बहाल करने का प्रयास किया। गोरहर थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड और एनएचएआई की टीम को बुलाकर सड़क की सफाई का काम शुरू करवाया।

विशेषज्ञों के अनुसार कच्चा पाम ऑयल मानव उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं होता और इसमें मौजूद अशुद्धियाँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों से इस तेल का उपयोग न करने की चेतावनी दी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment