झारखंड शराब घोटाला:एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सात लोग गिरफ्तार

रांची। झारखंड के चर्चित शराब घोटाला मामले में राज्य एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महेश सीडगे, जगन देसाई, कमल देसाई, शीतल देसाई और बिपिन परमार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, ये सभी आरोपी विजन और मार्शल कंपनी के अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। यह कार्रवाई मुंबई और गुजरात में की गई है। इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने शराब लाइसेंसिंग प्रक्रिया के दौरान बैंक गारंटी के रूप में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। इस मामले में एसीबी द्वारा कांड संख्या 9/2025 दर्ज की गई है। इससे पहले इस मामले में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों सहित कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, हालांकि समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं होने के कारण उन्हें जमानत मिल गई थी। एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और आशा है कि इससे घोटाले के कई और पहलू सामने आएंगे। यह मामला राज्य के शराब व्यवसाय में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment