जमशेदपुर।
सोमवार शाम जमशेदपुर के साकची इलाके में दो बच्चों के बीच ट्यूशन को लेकर हुए विवाद ने बड़ा हिंसक रूप ले लिया। इस घटना के बाद साकची और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुई हिंसा और तोड़फोड़ के बाद अब दोनों थानों की पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, साकची-कालीमाटी रोड स्थित एक ट्यूशन सेंटर में पढ़ने वाले दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक पक्ष के लोग दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के साथ ट्यूशन सेंटर के बाहर जमा हो गए। छुट्टी होते ही उन्होंने हमला शुरू कर दिया, जिसमें धमां राव और मोंटी अग्रवाल नामक दो व्यक्ति घायल हो गए। मोंटी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन पर इंजेक्शन से हमला किया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद साकची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। हालांकि, थाने के अंदर भी झगड़ा फिर से भड़क उठा।
इसी बीच, कुछ हमलावर बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा के डीसी लाउंज सैलून में पहुँचे और वहाँ रॉड लेकर जमकर तोड़फोड़ की। सैलून के मालिक दिलीप ने बताया कि ट्यूशन विवाद में शामिल एक बच्चा उनके इलाके का रहने वाला है, जिसकी वजह से उनके प्रतिष्ठान को निशाना बनाया गया।
फिलहाल साकची और बिष्टुपुर पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।