महेशपुर/देवीनगर,
संथाल परगना जिला पाकुड़ के अंचल के महेशपुर प्रखंड स्थित देवीनगर पंचायत के युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के नए द्वार खुल गए हैं। एसबीआई फाउंडेशन और प्रवाह संस्था, देवघर के संयुक्त तत्वावधान में यहाँ ‘सिद्धी कान्हू हुई युवा प्रशिक्षण केंद्र’ की शुरुआत की गई है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणत युवाओं को बिना किसी शुल्क के अग्निवीर भर्ती की तैयारी, कंप्यूटर शिक्षा और आधुनिक लैब की सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। इस पहल को स्थानीय ग्रामीणों ने सराहनीय कदम बताया है।
एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा, “अब हमार बेटा-बेटी गांव में ही अग्निवीर की तैयारी कर सकेला, कंप्यूटर भी सीखेगा — अब कहियो दूर जाने के जरूरत नइखे।”
परियोजना के समन्वयक ने बताया कि उनका लक्ष्य केवल प्रशिक्षण देना ही नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समग्र समाज के उत्थान की दिशा में काम करना है।
इस परियोजना के अंतर्गत चार प्रमुख गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं:
- ग्राम सेवा केंद्र के माध्यम से सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
- संजीवनी एम्बुलेंस सेवा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
- शालिहोत्र एक्सप्रेस वैन के जरिए पशुओं का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।
- स्वच्छता साथी अभियान के तहत गाँवों में स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
वर्तमान में यह पहल देवीनगर पंचायत के पाँच गाँवों तक सीमित है, किंतु भविष्य में इसके विस्तार की योजना है। इस पहल के सफल होने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलने और उनके भविष्य उज्जवल होने की उम्मीद जताई जा रही है।