रांची । झारखंड बार काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को काउंसिल कार्यालय में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जनवरी 2026 तक होने वाले चुनावों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होनी है।
बैठक के प्रमुख एजेंडा बिंदु:
- चुनाव संबंधी तैयारियाँ:
· सात सदस्यीय चुनाव समिति के गठन पर विचार
· मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया
· रिटर्निंग ऑफिसर और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति - 15 जून की आपात बैठक में पारित प्रस्तावों का अनुमोदन
- वित्तीय मामले:
· पिछले वित्तीय वर्ष के बजट का अनुमोदन - अधिवक्ता संबंधी मुद्दे:
· अधिवक्ताओं के सत्यापन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया
· सेवा में कार्यरत अधिवक्ताओं के प्रैक्टिस लाइसेंस संबंधी मामले
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, चुनाव समिति में दो अनुभवी अधिवक्ता राज्य से बाहर के भी होंगे। यह समिति चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जिम्मेदार होगी।
यह बैठक झारखंड बार काउंसिल के भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगी और राज्य के अधिवक्ता समुदाय के हितों से जुड़े कई निर्णय इस बैठक में लिए जाने की उम्मीद है।