दुमका में दो बाइकों की भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका । जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दो बाइकों की भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा महादेवगढ़ इलाके में हुआ, जहाँ दो अलग-अलग दिशाओं से तेज रफ्तार में आ रही बाइकों के आपस में टकरा जाने से यह त्रासदी घटित हुई।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है:

· शिवशंकर महतो – भाटीन गांव निवासी
· विभीषण महतो – बेलटीकरी गांव निवासी
(दोनों एक ही बाइक पर सवार थे)
· मनंजय कुमार दास – सोनुआडंगाल, दुमका निवासी
(दूसरीबाइक पर सवार)

जानकारी के अनुसार, मनंजय कुमार दास बिहार के बांका जिले के बेलहर प्रखंड में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे और कार्यस्थल से अपने घर लौट रहे थे। वहीं शिवशंकर महतो और विभीषण महतो दुमका से हंसडीहा की ओर जा रहे थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइकें अत्यधिक तेज गति से चल रही थीं, जिसके कारण महादेवगढ़ क्षेत्र में उनकी आपस में जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को सरैयाहाट सीएचसी में रखा गया है और रविवार को पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेजा जाएगा।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी है और मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का पालन न करने के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें