स्वर्गीय सीताराम मारू की जन्म शताब्दी पर जारी हुआ स्मारक डाक टिकट, राज्यपाल ने किया लोकार्पण

रांची। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को राज भवन में स्वर्गीय सीताराम मारू की जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण किया। इस विशेष समारोह में राज्य के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा.स्वर्गीय सीताराम मारू मां भारती के ऐसे तपस्वी और कर्मठ सपूत थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया। उनकी जन्म शताब्दी पर डाक विभाग द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी करना उनके जीवन और कार्यों को सच्ची श्रद्धांजलि है।राज्यपाल ने मारू के योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि उन्होंने मारवाड़ी सहायक समिति और नागरमल मोदी सेवा सदन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से उन्होंने’रांची एक्सप्रेस और जय मातृभूमि जैसे समाचार पत्र प्रारंभ किए। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू सहित स्वर्गीय सीताराम मारू के परिजन और भारतीय डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment