रांची। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने शनिवार को निर्वाचन सदन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साछ आयोजित बैठक में यह बात कही। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी दलों से अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के नियमों के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया।इस बैठक के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वेबकास्टिंग की व्यवस्था, विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित,राजनीतिक दलों द्वारा बीएलओ-1 और बीएलओ-2 की नियुक्ति की समयसीमा को लेकर बात की रवि कुमार ने विशेष रूप से कहा कि यदि किसी दल द्वारा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट दिया जाता है, तो फॉर्म 1, 2 और 7 में संबंधित जानकारी का प्रकाशन सुनिश्चित करना होगा। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए सुझावों पर चुनाव आयोग से मार्गदर्शन के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
