गुमला । जिला प्रशासन ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को एक विशेष सड़क सुरक्षा जांच अभियान चलाया। जिला परिवहन पदाधिकारी डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में गुमला थाना के सामने डी.ए.वी. मोड़ पर आयोजित इस अभियान में 120 से अधिक वाहन चालकों पर कुल 1,32,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अभियान के दौरान
बिना हेलमेट वाहन चलाना,सीट बेल्ट न लगाना, वाहनों में अनिवार्य दस्तावेजों की कमी ,ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, परमिट,प्रेशर हॉर्न और मल्टी-टोन हॉर्न का अनधिकृत उपयोग,मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग कि जांच की गई।
डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को शून्य पर लाना है। उन्होंने चालकों को व्यक्तिगत रूप से सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व के बारे में समझाया और भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इस सघन जांच अभियान में गुमला अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज, मुख्यालय डीएसपी बीरेंद्र टोप्पो, मोटरयान निरीक्षक प्रदीप कुमार तिर्की सहित परिवहन विभाग और पुलिस के अधिकारी शामिल थे। प्रशासन ने चेतावनी दी कि भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
