रांची। दीपावली, छठ एवं आगामी अन्य पर्व-त्योहारों को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और होमगार्ड नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा के सुचारू संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई।.बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजनत्री ने की। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर पारस राणा, पुलिस अधीक्षक यातायात राकेश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 अमर पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक होमगार्ड एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्व-त्योहारों के दौरान शहर में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, रात्रि गश्ती दलों की संख्या में वृद्धि तथा यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में समन्वय बनाकर अग्रिम तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि होमगार्ड नियुक्ति के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, शेड, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और अनुशासित वातावरण में संपन्न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश दिया।
बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह संकल्प लिया कि रांची जिले में दीपावली, छठ और अन्य पर्व-त्योहार शांति, सुरक्षा और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हों।
