सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल, सर्च ऑपरेशन तेज


चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल क्षेत्र में शुक्रवार शाम नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। यह घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा स्थित बाबूडेरा इलाके में घटी।

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम जब नक्सल विरोधी सर्च अभियान चला रही थी, तभी नक्सलियों ने पहाड़ी क्षेत्र में घात लगाकर शक्तिशाली आईईडी विस्फोट किया। इस हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर केके मिश्रा, जवान रामकृष्ण घाघराई और मंटू कुमार घायल हुए।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनु ने बताया कि सभी घायल जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। घटना के बाद पूरे सारंडा जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

इसी दौरान समीपवर्ती क्षेत्र में एक और लैंडमाइन विस्फोट की सूचना है, जिसमें एक पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। सुरक्षा बलों का मानना है कि यह हमला उनकी बढ़ती दबिश के जवाब में किया गया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment