हजारीबाग में नदी किनारे मिली अधेड़ व्यक्ति की अधजली लाश, पुलिस जांच में जुटी

हजारीबाग ।  जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में कुबरी नदी के किनारे शुक्रवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की सूचना सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने दी, जिसके बाद डहरभंगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र यादव और टाटीझरिया के मुखिया सुरेश यादव ने पुलिस को सूचित किया।

टाटीझरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, साठ रुपये के नोट, माचिस की डिब्बी और मृतक का जबड़ा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपराधियों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया था।

थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है। फोरेंसिक और तकनीकी जांच के माध्यम से अपराध का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कोई भी संदिग्ध जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment