गोड्डा । पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.586 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिहार के पंजवारा से गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गांजा की तस्करी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने सिकटिया-रेडी मुख्य मार्ग स्थित लीलाथान क्षेत्र में वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय मनोज मंडल के रूप में हुई, जो गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधैया गांव का निवासी है। मोटरसाइकिल की तलाशी में पुलिस को दो पैकेट में गांजा और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। बरामद गांजा का कुल वजन 1.586 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गोड्डा मुफस्सिल थाना में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 (बी) (ii) (ए) के तहत मामला दर्ज किया है। तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
