लोहरदगा। लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग बर टोली गांव में डायन-बिसाही के आरोप में एक परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। पीड़ितों में 47 वर्षीय लक्षण नगेसिया, उनकी 45 वर्षीय पत्नी बीफनी नगेसिया और उनके 9 वर्षीय पुत्र रामविलास नगेसिया शामिल हैं।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बीती रात अज्ञात हमलावरों ने परिवार के सदस्यों पर कुदाल से हमला कर इस घटना को अंजाम दिया। मृतक की बहू सुखमनिया नगेसिया ने बताया कि परिवार पर पहले से ही डायन-बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा था और इस मामले में एक पंचायत भी हुई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ वेदांत शंकर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की हत्या के मामले में जांच जारी है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह घटना समाज में टोना-टोटके के आरोप में होने वाली हिंसा की गंभीरता को एक बार फिर उजागर करती है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और शीघ्र हती हत्यारों के पकड़े जाने की उम्मीद जताई है।