रांची। रांची पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर लोगों से लाखों रुपये ठगने के आरोप में खुशी तिवारी नामक एक महिला और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि खुशी तिवारी ने कई लोगों को प्रेम के बहाने फंसाकर शादी का झूठा वादा किया और उनसे बड़ी रकम ठगी।

नामकुम थाना पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त वारंट के आधार पर खुशी तिवारी और उसके पिता बसंत तिवारी को हिरासत में लिया है। उसकी मां आशा तिवारी को स्वास्थ्य कारणों से अभी छोड़ दिया गया है।
पीड़ितों में से एक कृष्णा सिंह ने बताया कि खुशी ने उनके घर में किरायेदार के रूप में रहना शुरू किया और बाद में उन्हें और उनकी विकलांग मां को घर से बेदखल कर दिया। एक अन्य पीड़िता किरण देवी ने आरोप लगाया कि खुशी ने उनके पति को फंसाकर लगभग 25 लाख रुपये की ठगी की।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने पुष्टि की कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। खुशी तिवारी पर नामकुम और गोंदा सहित कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।