जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सारंडा क्षेत्र को अभयारण्य घोषित करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने दावा किया कि अदालत का यह निर्णय उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप है। श्री राय ने कहा, सारंडा के जितने क्षेत्र (31,468 हेक्टेयर) को अभयारण्य घोषित करने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है, उतने क्षेत्र की मांग मैं पिछले पांच वर्षों से करता आ रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार अब तक उनकी इस मांग को स्वीकार नहीं कर रही थी।

विधायक ने बताया कि तत्कालीन बिहार सरकार ने 1968 में ही इस क्षेत्र को अभयारण्य घोषित करने की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन झारखंड सरकार ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में इस अधिसूचना की प्रति उपलब्ध न होने की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए श्री राय ने झारखंड सरकार से अनुरोध किया कि वह अब कोई देरी न करते हुए शीघ्र ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करे और 31,468 हेक्टेयर क्षेत्र को अभयारण्य घोषित करने की प्रक्रिया पूरी करे।