महेंद्र सिंह धोनी ने प्राप्त की ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग, बने DGCA प्रमाणित ड्रोन पायलट


चेन्नई।  पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने चेन्नई स्थित गरुड़ एयरोस्पेस कंपनी से डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) प्रमाणित ड्रोन पायलट प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

इस प्रशिक्षण के साथ ही धोनी को अब कानूनी रूप से ड्रोन संचालित करने की अनुमति प्राप्त हो गई है। हालाँकि, यह प्रशिक्षण विमान (एरोप्लेन) उड़ाने के लिए नहीं, बल्कि विशेष रूप से ड्रोन संचालन के लिए है।गरुड़ एयरोस्पेस, जिसके धोनी ब्रांड एंबेसडर भी हैं, ने सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए बताया कि धोनी ने उनके रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) से यह कोर्स पूरा किया है। कंपनी के अनुसार, धोनी उन 2500 से अधिक प्रशिक्षित पायलटों में शामिल हो गए हैं जिन्हें उनकी संस्था ने प्रशिक्षण दिया है।


क्रिकेट के मैदान से बाहर धोनी को बाइक्स का शौक है और वे भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। ड्रोन पायलट का प्रमाणपत्र प्राप्त करना उनके तकनीकी नवाचार में रुचि को दर्शाता है। यह कदम भारत में विनियमित और सुरक्षित ड्रोन उड़ानों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक विकास माना जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment