JSSC ने तकनीकी कारणों से परीक्षा स्थगित की, केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थी निराश

रांची,। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को अचानक स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 9 से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित होनी थी।

आयोग ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कहा कि “अपरिहार्य तकनीकी कारणों” से परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा रहा है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि परीक्षा की नई तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।

यह सूचना ऐसे समय में आई जब कई अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे। कुछ छात्रों ने बताया कि वे दूर-दराज के इलाकों से परीक्षा देने आए थे और होटलों में ठहरे हुए थे। अचानक परीक्षा स्थगित होने की सूचना से उनमें निराशा और नाराजगी देखी गई।

इस स्थगन ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की योजना और संचालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब परीक्षा की नई तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment