भारतीय वायु सेना दिवस की 93वीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पाकुड़ शाखा में उत्सव का आयोजन

भारतीय वायु सेना की 93वीं स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पाकुड़ शाखा द्वारा गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की सुरक्षा में अपना योगदान देने वाले सभी वायुसेना के पूर्व सैनिकों (वेटरन) ने एक साथ मिलकर इस गौरवशाली दिन को मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत जूनियर वारंट ऑफिसर विश्वनाथ भगत, सचिव – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पाकुड़ द्वारा केक काटकर की गई। इस मौके पर परिषद के अन्य सदस्य — कोषाध्यक्ष नायक मनोहर भगत, जूनियर वारंट ऑफिसर ऋषिकेश कुमार, नायक कुंदन ठाकुर और पेटी ऑफिसर जयप्रकाश भगत ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।


सेवा और समर्पण को किया नमन

सभी वेटरन ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और वायुसेना में बिताए अपने गौरवशाली पलों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय वायु सेना केवल एक संस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र की हवाई सुरक्षा की आत्मा है, जिसने हर युद्ध और आपात स्थिति में भारत की रक्षा की है।

जूनियर वारंट ऑफिसर विश्वनाथ भगत ने अपने संबोधन में कहा —

“भारतीय वायु सेना केवल शक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि अनुशासन, साहस और समर्पण की मिसाल है। आज हमें गर्व है कि हम इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा रहे हैं।”

कार्यक्रम के दौरान “जय हिंद” और “वायुसेना अमर रहे” के नारों से वातावरण गूंज उठा। उपस्थित पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली।


???? #AirForceDay #Pakur #Veterans #IndianAirForce #SanthalHulExpress #JharkhandNews #NationFirst

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment