महिला उद्यमिता की उड़ान, आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम
महिला उद्यमिता और सशक्तिकरण के लिए शक्ति सर्किल एवं टीइएफआई की अनूठी पहलव
रांची : महिला शक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शक्ति सर्किल PLFI के सहयोग से एक भव्य प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन 11 और 12 अक्टूबर को सुविधा बैंक्विट हॉल, टैगोर हिल रोड,मोराबादी रांची में किया जा रहा है. इस पर दृष्टि में कुल 65 स्टॉल होंगे जो झारखंड, बिहार,उड़ीसा और बंगाल के अलग-अलग जगह से आ रहे हैं. इसमें सभी महिला ऑटिज्न्स और उद्यमियों को प्रेरित करने तथा उन्हें समाज में एक सशक्त पहचान गिरने का प्रयास कर रहे हैं.. डॉ आस्था किरण ने कहा कि सभी वर्गों की महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां से वह अपनी कला हुनर और रचनात्मकता समाज के सामने पेश कर सके.यह महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की एक पहल है. इस प्रदर्शनी में न केवल अद्भुत हस्तकला के सामान उपलब्ध होंगे बाकी दर्शकों के लिए कई विशेष आकर्षण भी रखे गए हैं, इसमें डांस प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, तोरण मेकिंग प्रतियोगिता, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ फैशन शो भी आयोजित किए जाएंगे जो प्रदर्शनी को और भी मनोरंजन और जीवंत बनाएगा. प्रदर्शनी में आने वाले प्रत्येक विजिटर को एक निश्चित गिफ्ट मिलेगा और लॉटरी स्कीम लकी विनर को मिलेगा. बंपर प्राइस 10 ग्राम का चांदी का सिक्का अन्य विजेताओं का मिलेगा 5-5 ग्राम का सिल्वर कॉइन. यह दो दिवसीय प्रदर्शनी 11 और 12 अक्टूबर 2025 को सुविधा बैंक्विट हॉल, एसबीआई बैंक के सामने, मोराबादी रांची में हो रही है. इस मौके पर अर्चना श्रीवास्तव,डॉक्टर आस्था किरण, अचला चौहान, अनुमेधा चौहान, डॉ रंजीत रंजन, विशाल सिन्हा, स्वाति सिंह, शालिनी अखोरी, तथा बरखा कुमारी उपस्थित थी.