तेज रफ्तार गाड़ी का नदी में हादसा, एक युवक की डूबने से मौत

गुमला । गुमला-छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक स्कॉर्पियो गाड़ी के नदी में गिरने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री बाल-बाल बचने में सफल रहे। यह दुर्घटना सुबह के समय तब हुई जब गाड़ी सीलम नदी के पास पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। मृतक की पहचान लोहरदगा थाना क्षेत्र के तिगरा गांव निवासी 30 वर्षीय जुनैद अंसारी के रूप में हुई है।

गाड़ी के चालक अब्दुल रशीद के अनुसार, सामने से आ रहे एक ट्रक से टकराव टालने के प्रयास में वाहन नियंत्रण खो बैठा और नदी में जा गिरा। उन्होंने बताया कि वे तीनों यात्री मंगलवार रात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गए थे और सुबह वापस लौट रहे थे।

हादसे के बाद चालक अब्दुल रशीद ड्राइविंग सीट की खिड़की से बाहर निकलने और दूसरे सहयात्री शमशाद आलम को बचाने में सफल रहे, लेकिन जुनैद अंसारी को बचा नहीं पाए। माना जा रहा है कि वह गाड़ी के पिछले हिस्से में फंस गए थे।

रायडीह थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने जुनैद के शव को नदी से बरामद किया। शव को गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जुनैद अंसारी विवाहित थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment