तमिलनाडु में झारखंड की दो युवतियों के बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया, मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया

रांची । तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में एक कपड़ा मिल में झारखंड की दो युवतियों के बंधक बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना का पता चलने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला पोटका प्रखंड के बायंगबिल गांव का है। ग्रामीण कृष्णा जोंको ने उपायुक्त को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी पानी जोंको और उनकी 18 वर्षीय भांजी सुकवती लेयांगी को जुलाई महीने में एक रिश्तेदार के साथ काम के लिए तमिलनाडु भेजा गया था। दोनों युवतियाँ A Unit of KPR Mill Limited (Quantam Krits) नामक कंपनी में काम कर रही थीं।
परिजनों के अनुसार, दोनों लड़कियों ने कुछ दिन काम करने के बाद नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने उन्हें जबरन रोक लिया और घर वापस नहीं जाने दिया जा रहा है। परिवार का आरोप है कि उन्हें बंधक बना लिया गया है।

इस मामले की जानकारी मिलने पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए युवतियों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए झारखंड पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अविलंब इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री ने कहा, “@JharkhandPolice अविलंब संज्ञान लें। @migrantcell_JH मामले में पुलिस के सहयोग से बच्चियों के सकुशल वापसी एवं उनके पुनर्वास हेतु हर जरूरी कदम उठायें। झारखंड पुलिस ने बताया कि वह तमिलनाडु पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करके दोनों युवतियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कार्रवाई कर रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment