एंबुलेंस के इंतजार में तड़पती रही महिला, सड़क हादसे के 5 घंटे बाद भी नहीं मिला वाहन

गुमला। गुमला जिले में एक सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की एंबुलेंस न मिल पाने के कारण मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पांच घंटे तक एंबुलेंस के इंतजार के बाद भी जब वाहन नहीं पहुंचा, तो महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बुधवार सुबह की है। चैनपुर थाना क्षेत्र के निवासी बिना रोटियां अपनी पत्नी कलावती देवी और डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ मंगलवार को हिंद मेला देखने गए थे। बुधवार सुबह करीब 4 बजे जब वे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तब काशीर के पास एक मारुति वैन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।


हादसे में बिना रोटियां और कलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वैन ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार को सुबह 5 बजे तक गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें आरईएमएस (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) रेफर किया। इसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन करना शुरू किया। परिजनों के अनुसार, सुबह 5 बजे से लेकर महिला की मौत तक लगभग पांच घंटे तक वे लगातार 108 कॉल सेंटर पर फोन करते रहे, लेकिन हर बार उन्हें 15 मिनट, आधा घंटा या एक घंटे का इंतजार करने को कहा गया। इस दौरान एंबुलेंस कभी नहीं पहुंची और कलावती देवी का अस्पताल में ही निधन हो गया।

पुलिस ने हादसे में शामिल वैन की नंबर प्लेट जब्त कर ली है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में एंबुलेंस सेवाओं की उपलब्धता और दक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment