गिरिडीह में निजी गार्ड पर हमला, गर्दन में गोली लगने से घायल

गिरिडीह।  जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक निजी सुरक्षा गार्ड पर मंगलवार शाम अज्ञात बाइक सवारों ने हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गर्दन में गोली लगी है। घटना एएनएम कॉलेज के पास की है। घायल राज दशरथ टुडू (36 वर्ष) कोरबेड़ा निवासी हैं और एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। घटना उस समय हुई जब वे ड्यूटी से लौटकर बाइक से अपने घर जा रहे थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें पहले गालियां दीं और फिर गोली चला दी, जो सीधे उनकी गर्दन में लगी। स्थानीय पंचायत मुखिया मुन्नालाल ने बताया कि उन्होंने घायल को सड़क पर पड़े देखा और तुरंत पुलिस को सूचना देकर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे जांच की, लेकिन शरीर में गोली नहीं मिली है। हालांकि, घायल और मौके पर मौजूद लोगों ने गोली चलने की आवाज साफ सुनी होने की बात कही है।

मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घायल से अस्पताल में पूछताछ भी की है।

राज दशरथ टुडू की पत्नी एक प्राथमिक शिक्षिका हैं। पुलिस हमले के कारण और हमलावरों की पहचान का पता लगाने में जुटी हुई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment