प्रेम विवाह के चलते पटना के युवक-युवती की यूपी में सामूहिक हत्या, लड़की का भाई गिरफ्तार

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। बिहार के पटना जिले के नौबतपुर क्षेत्र के एक प्रेमी जोड़े की उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सामूहिक रूप से हत्या कर दी गई। पीड़ितों की पहचान 21 वर्षीय राजू कुमार और 21 वर्षीय मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों लगभग दो वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम कर रहे थे, लेकिन परिवारों द्वारा रिश्ते को स्वीकार नहीं किए जाने के कारण करीब पाँच महीने पहले वे घर से भागकर सूरत, गुजरात चले गए थे। राजू के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि मुन्नी उस समय चार महीने की गर्भवती थी। पुलिस जांच से पता चला है कि मुन्नी के भाई ने उन्हें फोन करके झांसा दिया कि परिवार अब उनके रिश्ते को मान गया है और उन्हें घर वापस आने के लिए कहा। इसपर विश्वास करके दोनों विंध्याचल (मिर्जापुर) पहुँचे, जहाँ से उन्होंने सोनभद्र जाने के लिए एक कार बुक की।
रास्ते में बरकछा मोड़ के पास एक अन्य व्यक्ति को कार में बैठाया गया, और इसके कुछ ही देर बाद हाथीनाला क्षेत्र में दोनों को गोली मार दी गई। 24 सितंबर को सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र के एक जंगल में एक युवती का शव और दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जंगल में एक कंकाल मिला था। पुलिस का मानना है कि राजू के शव को जंगली जानवरों द्वारा नोच दिया गया।

पुलिस ने सोशल मीडिया और मोबाइल नंबरों के आधार पर शवों की पहचान की है और मुन्नी के भाई को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या में शामिल दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि यह मामला प्रेम संबंधों के विरोध और पारिवारिक झगड़े से जुड़ा हुआ है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment