जमशेदपुर। शहर के गोलमुरी इलाके में चोरों ने एक परिवार को गहरी नींद में सोते हुए लूट लिया। बजरंगनगर स्थित स्वर्गीय गणेश शर्मा के घर में घुसे चोरों ने पाँच लाख रुपये से ज्यादा कीमत के जेवरात, नकदी और पाँच मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
यह घटना रात एक बजकर तीस मिनट से चार बजे के बीच हुई, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि किसी को भी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिवार वाले उठे तो देखा कि दरवाजे खुले हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा है।
पीड़ित परिवार के सुजीत शर्मा और रंजीत शर्मा ने गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके की जाँच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जाँच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे बजरंगनगर इलाके में लोगों में डर फैल गया है। स्थानीय निवासियों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की माँग की है।