लातेहार में कोयला साइडिंग पर बदमाशों ने चलाई गोलियाँ, एक व्यक्ति घायल; राहुल दुबे गैंग ने ली जिम्मेदारी

लातेहार। जिले में एक बार फिर अपराधियों ने हिंसक वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दी है। रविवार रात करीब 11:45 बजे टोरी रेलवे कोल साइडिंग पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब एनटीपीसी का कोयला केरेडारी से टोरी साइडिंग पहुँचाया जा रहा था। मौके पर पहुँचे दो अपराधियों ने चार-पाँच राउंड फायरिंग की और सुतली बम भी फेंके। फायरिंग में गोपाल प्रसाद नामक शख्स की जाँघ में गोली लगी, जिन्हें तुरंत रिम्स रांची ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक अब वह खतरे से बाहर हैं। घटनास्थल से पुलिस ने तीन 9 एमएम के खाली कारतूस, एक 7.65 एमएम का खोखा और चार सुतली बम बरामद किए हैं। हैरानी की बात यह रही कि घटना के कुछ ही देर बाद कुख्यात राहुल दुबे गैंग ने फेसबुक पर इस हमले की जिम्मेदारी ले ली।
पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी हैं। शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह वारदात कोयला कारोबार में दबदबे की लड़ाई से जुड़ी हो सकती है। इलाके में पुलिस ने सघन छानबीन शुरू कर दी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment