डाड़ी कलां जलमीनार से रोज बर्बाद हो रहा है हजारों लीटर पानी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बड़कागांव : जल ही जीवन है, गर्मी के दिनों में पानी की महत्ता बढ़ जाती है। तपती धूप व भीषण गर्मी आते ही एक ओर जहां प्रखंड क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ प्रत्येक दिन डाड़ी कलां के कुआं टोला मेन रोड स्थित लगे जलमीनार का हजारों लीटर पानी सड़क व नाली में बहकर बर्बाद हो रहा है। बताते चलें कि विगत दो वर्ष पूर्व बोरिंग में लगे चापानल को हटाकर नल जल योजना के तहत जल मीनार लगाया गया। जिससे अमूमन रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ हो रहा है विभाग से दुरुस्त करने में दिलचस्पी नहीं दिख रहा है। ओवरफ्लो होकर पानी गिरता रहता है। सौर ऊर्जा से संचालित यह जलमीनार में सुबह होते ही पानी का बहना शुरू हो जाता है और यह सिलसिला दिन भर चलता है। ओवरफ्लो के कारण पीने योग्य पानी बर्बाद होता रहता है पानी गिरकर नाली में बह जा रहा है। ऐसा नहीं है कि जनप्रतिनिधियों का इस पर ध्यान नहीं गया या उन्हें जानकारी नहीं मिली लेकिन विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी मौन है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment