कोबरा 203 बटालियन के जवानों ने किया रक्तदान

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले पखवाड़े में 30 अक्टूबर को बरही स्थित 203 कोबरा बटालियन द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से हजारीबाग में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ कोबरा जवान संजीव रंजन सिंह ने रक्तदान कर के किया तत्पश्चात लोकेश कुमार, सुरेश गणपतिया, विजेंद्र सिंह, महादेव सिंह आदि जवानों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया सभी जवानों में काफी जोश था ये लोग हमारी सुरक्षा तो करते ही हैं साथ ही नियमित रक्तदान करते रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन कोबरा 203 के डॉ भूपेंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज के डॉ नीरज कुमार टेक्नीशियन मुरली प्रजापति शमशाद निहाल राज आदि का विशेष सहयोग रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment