पलामू से चोरी की गई एक करोड़ की हथिनी छपरा से बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • 27 लाख में बेची गई थी,चिप की मदद से पलामू पुलिस ने छपरा से बरामद की बहुमूल्य हथिनी

पलामू । जिले से चोरी हुई एक करोड़ रुपये मूल्य की एक हथिनी को बिहार के छपरा जिले से बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस चोरी में हथिनी के साझेदार मालिकों और उसके महावत का साथ मिलने का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने तीन अन्य साझेदारों के साथ मिलकर इस हथिनी ‘जयमति’ को 40 लाख रुपये में खरीदा था। शिकायत में दावा किया गया कि बीते 12 सितंबर को पलामू के मेदिनीनगर से हथिनी की चोरी हुई। पुलिस जांच में पता चला कि नरेंद्र कुमार शुक्ला के तीनों साझेदारों ने उनकी जानकारी के बिना, महावत के साथ मिलकर हथिनी को छपरा के अमनौर इलाके के गोरख सिंह नामक व्यक्ति को 27 लाख रुपये में बेच दिया था। हथिनी में लगे चिप से मिले सिग्नल और गुप्त सूचना के आधार पर पलामू पुलिस की एक टीम ने छपरा पहुंचकर वन विभाग की सहायता से हथिनी को रेस्क्यू किया। पलामू पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें