अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम : दोस्त ने तंत्र विद्या के चक्कर में की हत्या, शराब पिलाने के बाद आधी रात गला रेता

जमशेदपुर। अंधविश्वास के चक्कर में दोस्ती की डोर खून से रंग गई। जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में सोमवार देर रात तंत्र विद्या के बहकावे में आकर एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने मौके से आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान अजय उर्फ झंटू के रूप में हुई है, जो स्थानीय पेंट की दुकान में काम करता था। जानकारी के अनुसार आरोपी संदीप तंत्र विद्या में गहरा विश्वास करता था। सोमवार रात उसने अपने दोस्त अजय को कमरे पर बुलाया और शराब पिलाई। ठीक रात के 12 बजते ही उसने अचानक धारदार हथियार से अजय का गला रेत दिया। अजय की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो उसे खून से लथपथ देखा। घटना के दौरान हाथापाई में संदीप भी घायल हो गया। लोगों ने तुरंत संदीप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं अजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक अजय के पिता की हाल ही में मौत हुई थी। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment