जमशेदपुर के मानगो इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की आठ बाइक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर। जमशेदपुर पुलिस ने मानगो थाना क्षेत्र में चोरी की गई मोटरसाइकिलों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की आठ बाइकें बरामद की हैं। इस सफलता का खुलासा शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एक प्रेस वार्ता में किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आफताब अली, जेलानी खान उर्फ जुम्मन, सैय्यद मोसिन उर्फ विक्की, कादिर खान और मोहम्मद आयान उर्फ छोटी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कई आरोपियों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं। मोहम्मद आयान पर आठ, आफताब अली पर सात, और विक्की पर तीन मामले दर्ज बताए गए हैं।

यह कार्रवाई हयातनगर इलाके में हुई बाइक चोरी की घटना की जांच के दौरान की गई। इस ऑपरेशन में मानगो थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम शामिल थी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और चोरी की अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता की जाँच की जा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment