झारखंड में नई उत्पाद नीति के बाद शराब की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल

रांची। झारखंड में एक सितंबर, 2025 से लागू हुई नई उत्पाद नीति के बाद राज्य में शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने के पहले 15 दिनों में ही बियर की बिक्री ने पिछले महीने के कुल आंकड़े को पार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त महीने में पूरे महीने में कुल 3,09,602 केस बियर की बिक्री दर्ज की गई थी। वहीं, एक से 15 सितंबर की अवधि में ही 3,41,245 केस बियर की बिक्री हुई है। इस प्रकार, महज 15 दिनों में बिक्री ने पिछले महीने के आंकड़े से 31,643 केस अधिक का उछाल देखा है। विभाग का मानना है कि नई नीति लागू होने के समय लोकप्रिय ब्रांड्स की दुकानों पर पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती थी, और इसी के चलते बिक्री में यह असाधारण वृद्धि देखने को मिली है। आमतौर पर होली और नए साल जैसे त्योहारों पर सबसे अधिक बिक्री होती है, लेकिन इस बार नई नीति के लागू होने के शुरुआती दिनों में ही रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है, भले ही इसमें मूल्य और कर ढांचे में बदलाव किया गया है। यह आंकड़े राज्य की शराब खपत में एक नए रुझान की ओर इशारा करते हैं, जिसके कारणों पर विश्लेषण किया जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment