कटहल मोड़ इलाके के एक घर में सीसीटीवी में कैद हुआ जानवर; पुलिस-वन विभाग की टीम ने की पुष्टि, लोगों से दूर रहने की अपील
रांची। कटहल मोड़ स्थित लाल टॉकीज रोड नंबर-2 में सोमवार शाम को एक घर में दाखिल हुए बाघ जैसे दिखने वाले जानवर का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, वन विभाग ने जांच के बाद पुष्टि की है कि वह जानवर बाघ नहीं, बल्कि एक जंगली बिल्ली थी।

घटना की सूचना मिलते ही कांके थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की तलाशी ली गई। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में बाघ के होने का कोई सबूत नहीं मिला। वायरल सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कैमरे में कैद जानवर एक जंगली बिल्ली है।
स्थानीय निवासी एवं प्लंबर गुरु अंगारिया ने बताया कि शाम करीब सात बजे वह आंगन में बैठा था, तभी अचानक वह जानवर आया और कुछ देर रुककर चला गया। एहतियातन पुलिस और वन विभाग की टीमों ने रातभर क्षेत्र में निगरानी जारी रखी। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।