गिरिडीह में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार महिलाएं गिरफ्तार

पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस ने की छापेमारी, मौके से बरामद हुई आपत्तिजनक सामग्री

गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह इलाके में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सोमवार देर रात हुई एक छापेमारी में पुलिस ने दो महिलाओं और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। मौके से कंडोम और कथित तौर पर जिम्मेदार दवाइयां भी बरामद हुई हैं।

घटना उस मकान में घटी है, जिसके मालिक लेदा निवासी टेकलाल मंडल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मकान में तीन फ्लैट हैं, जिनमें से दो में सामान्य परिवार रहते हैं। तीसरे फ्लैट में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी करीब एक महीने से रह रहे थे।

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब पड़ोसियों ने महिलाओं के पास लगातार अजनबी पुरुषों के आने-जाने पर संदेह जताया। पड़ोसियों द्वारा पूछताछ करने पर घर में मौजूद एक युवक ने खुद को ड्राइवर बताया था। हालांकि, सोमवार शाम दो संदिग्ध पुरुषों के अंदर आने और एक के बच निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस महिला कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद फ्लैट का दरवाजा खुलवाया। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने पर चारों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस का कहना है कि वह इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है और गहन जांच जारी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment