आदित्यपुर फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, लाखों का सामान जलकर राख

प्लास्टिक ग्लास प्लांट में लगी आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल गाड़ियां जुटी; नुकसान का आकलन जारी

जमशेदपुर। आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-2 स्थित अंजनी प्लांट नामक एक प्लास्टिक ग्लास निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा प्लांट आग की चपेट में आ गया, जिससे लाखों रुपये का रॉ मैटेरियल और मशीनरी जलकर खाक हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग में प्लास्टिक के सामान होने के कारण आग की लपटें बहुत ऊंची थीं और चारों ओर घना काला धुआं फैल गया। इससे आस-पास के इलाकों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं, लेकिन खबर के मिलने तक आग पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो पाई थी। आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इस घटना में फैक्ट्री मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment