जमशेदपुर में टेंपो से दीवार गिरने से नौ माह के शिशु की मौत, आठ साल की बहन गंभीर रूप से घायल

निर्माण सामग्री से अवरुद्ध संकरी गली में वाहन के बैक करने से हुआ हादसा; टेंपो चालक गिरफ्तार

जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र के बारिगोड़ा देवगम टोला में मंगलवार को एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक नौ महीने के मासूम बच्चे की दीवार गिरने से मौत हो गई, जबकि उसकी आठ वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चा आशीष करूवा अपनी बहन लक्षिता के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी पास के टुन्नु जसवाल के निर्माणाधीन मकान पर सीमेंट उतारने आए एक टेंपो ने बैक करते समय घर की दीवार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार ढह गई और दोनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए। परिजनों ने तुरंत दोनों बच्चों को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। लक्षिता का पैर टूट गया है और उसका इलाज जारी है। मृतक के पिता सुखराम करूवा लाफार्ज कंपनी में ठेका मजदूर हैं।

परिजनों का आरोप है कि गली पहले से ही संकरी थी, लेकिन सड़क पर गिट्टी और निर्माण सामग्री डाल दी गई थी, जिससे रास्ता और बाधित हो गया था। इसी के चलते टेंपो चालक ने जबरदस्ती वाहन बैक किया और हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment