रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, जमीन घोटाला मामले में कई स्थानों पर छापे

कांके रिसॉर्ट, सुखदेव नगर और कडरू सहित कई इलाकों में जांच एजेंसी की टीमें जुटी; दस्तावेजों की जांच चल रही

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह राजधानी रांची के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी शुरू कर दी। यह कार्रवाई जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच के सिलसिले में की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीमें रांची के कांके स्थित कांके रिसॉर्ट, रातू रोड के सुखदेव नगर इलाके, कडरू और अशोक नगर स्थित दुर्गा डेवलपर्स के ठिकानों पर पहुंची हुई हैं। इन सभी स्थानों पर एजेंसी के अधिकारी दस्तावेजों और अन्य सबूतों की तलाश और जांच में जुटे हुए हैं।

यह कार्रवाई ईडी की उसी जांच का हिस्सा है, जो एजेंसी पिछले कुछ समय से जमीन घोटाले के मामले में कर रही है। गौरतलब है कि 10 जुलाई, 2024 को भी ईडी की टीम ने कांके प्रखंड के अंचल क्षेत्र में विवादित जमीन का खुलासा किया था। उस दौरान कांके के चामा मौजा में सीएनटी और सरकारी जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई थी और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए थे। माना जा रहा है कि आज की छापेमारी का उद्देश्य इस बड़े जमीन घोटाले से जुड़े और सबूत जुटाना है। जांच एजेंसी के इस कदम से एक बार फिर राज्य के जमीन घोटाले का मामला चर्चा में आ गया है। अभी तक ईडी ने इस कार्रवाई के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment