बजरमरी गांव में सब्जी तोड़ने के दौरान करंट के झटके से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, गांव में शोक

लातेहार । लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के बजरमरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां करंट के झटके लगने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विनय उरांव और उनके चचेरे भाई प्रकाश उरांव के रूप में हुई है।

घटना तब हुई जब विनय उरांव अपने घर की छत पर लगी बोदी (एक प्रकार की सब्जी) तोड़ रहे थे। छत पर बोदी के पास ही एक बिजली का तार लगा हुआ था। तभी अचानक विनय उस खुले तार के संपर्क में आ गए और करंट के झटके से छटपटाने लगे।

विनय को इस हालत में देखकर उनके चचेरे भाई प्रकाश उरांव उनकी मदद के लिए दौड़े। लेकिन दुर्भाग्यवश, प्रकाश भी करंट की चपेट में आ गए। इसके बाद दोनों ही बेहोश होकर छत पर गिर पड़े।

आस-पास के लोगों ने जब यह नज़ारा देखा तो वे मदद के लिए दौड़े। लोगों ने तुरंत दोनों भाइयों को नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर सुनते ही मौके पर मातम पसर गया और परिवार के लोग रो-रोकर अपना सिर पीटने लगे।

परिजनों ने बताया कि छत पर पड़ा खुला बिजली का तार ही इस हादसे का कारण बना। उन्होंने अधिकारियों से मृतकों के परिवार को तत्काल सहायता राशि देने की मांग की है।

वहीं, थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment