युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, शव को पेट्रोल डालकर जलाया

रांची। राजधानी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनको तालाब के पास अज्ञात युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को पत्थर से कुचलने के बाद पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया, ताकि उसकी पहचान छिपाई जा सके। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना और खरसीदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से जले हुए शव के अवशेष, खून से सने पत्थर और पेट्रोल के निशान बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा लग रहा है। हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। डीएनए और फॉरेंसिक जांच के जरिए पहचान करने की कोशिश की जाएगी। इस जघन्य वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment