लोहरदगा । सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना तब हुई जब पीड़िता जिउतिया मेला देखकर लौट रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, पांच अज्ञात युवकों ने उसे एक सुनसान इलाके में ले जाकर यौन हिंसा का शिकार बनाया। पीड़िता ने सूझबूझ दिखाते हुए मौका मिलते ही अपने भाइयों को फोन कर सहायता मांगी, लेकिन उसका फोन बाद में बंद हो गया। ग्रामीणों की एक खोजी टीम ने उसे एक आम के बगीचे में निर्वस्त्र अवस्था में पाया।
स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को पकड़ा और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के परिवार ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जबकि क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठाए हैं और लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है।
