हिल टॉप मोटर एरिना, रांची में मारुति कारों पर 1.29 लाख तक की छूट, 22 सितंबर से शुरू ऑफर

रांची। नई कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है। इसका लाभ रांची के हिल टॉप मोटर एरिना, अशोक नगर में 22 सितंबर से ग्राहकों को मिलेगा। कंपनी ने बताया कि यह कटौती 8.5% जीएसटी लाभ और छोटी कारों की कीमतों में अतिरिक्त राहत को ध्यान में रखकर की गई है। सबसे अधिक छूट मारुति एस-प्रेसो पर दी जा रही है। हिल टॉप मोटर एरिना में कुछ गाड़ियों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत संभव होगी।
हिल टॉप मोटर एरिना के प्रतिनिधियों ने कहा कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए यह ऑफर खासतौर पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लाया गया है। वहीं, मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एवं सेल्स हेड पार्थो बनर्जी ने बताया कि भारत में प्रति 1,000 लोगों पर केवल 34 कारें हैं। इस पहल का मकसद देश में कारों की पहुंच बढ़ाना और ग्राहकों को किफायती व भरोसेमंद विकल्प उपलब्ध कराना है। प्रतिनिधियों का कहना है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है और आने वाला त्योहारी सीजन ग्राहकों के लिए आकर्षक डील्स लेकर आएगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment