‘Jharbhoomi’ सर्वर 7 दिन रहेगा बंद, भूमि से जुड़े काम प्रभावित रहेंगे

रांची। झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने घोषणा की है कि ‘Jharbhoomi’ सर्वर 19 सितंबर से 25 सितंबर 2025 तक डाउन रहेगा। इस दौरान भू-अर्जन, भू-अभिलेख और परिमाप से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी। उप निदेशक नूतन कुमारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, झारखंड लैंड रिकॉर्ड्स एप्लिकेशन को झारखंड स्टेट डेटा सेंटर (JHSDC), JAP-IT के नए इंफ्रास्ट्रक्चर JHSDC 2.0 में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसी तकनीकी कार्य के कारण सात दिनों तक ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में आम नागरिकों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए सभी उपायुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला अवर निबंधक, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता और अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ‘Suo-moto Mutation’ से संबंधित किसी भी तरह के लेन-देन में नागरिकों का नुकसान न हो।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment