हजारीबाग। जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड कोनहरा खुर्द के पास शुक्रवार को देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बरही की ओर जा रही हाईवा और ट्रेलर वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद अचानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धूकर जल उठे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी और लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिंदूरिया ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि अन्य दो लोगों के वाहन के केबिन में फंसे होने की आशंका है। फिलहाल आग की वजह से अंदर फंसे लोगों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
घटना की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हादसे के चलते जीटी रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
