पालाजोरी मोड़ पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहनों की गहन जांच, बिना हेलमेट चालकों को दी चेतावनी

:
जामताड़ा ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर थाना क्षेत्र के पालाजोरी मोड़ पर पुलिस द्वारा दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे चालकों को रोककर कागजात और डिग्गी की जांच की गई।

यह अभियान एसआई उमेश सिंह के नेतृत्व में स्टेट हाइवे साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर चलाया गया। उमेश सिंह ने बताया कि यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार बिना हेलमेट पकड़े गए चालकों को समझाकर छोड़ दिया गया है, लेकिन दोबारा ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने वाहन चालकों को मोटरसाइकिल की सभी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने की अपील की, ताकि भविष्य में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अभियान में मनोहर प्रसाद एवं ग्रामीण पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment