बाजार टांड में गंदगी से लोग बेहाल, नगर परिषद कार्यालय घेराव की चेतावनी

गुमला। शहर के सिसई रोड स्थित बाजार टांड में गंदगी और अव्यवस्था से लोग बेहद परेशान हैं। चारों ओर फैली गंदगी और बदबू के कारण स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के बाद सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जाती, जिससे हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में व्यापारी यहां पहुंचते हैं, लेकिन बाजार समाप्त होने के बाद नगर परिषद की ओर से सफाई पर ध्यान न देने से पूरा इलाका कचरे और कीचड़ में तब्दील हो जाता है। हल्की बारिश होने पर स्थिति और भयावह हो जाती है। वहीं, सिसई रोड से इस्लामपुर तक जाने वाली सड़क की हालत भी बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ ने लोगों की आवाजाही को और मुश्किल बना दिया है। सबसे गंभीर समस्या मीट, मछली और मुर्गा की दुकानों से निकलने वाले अवशेषों को लेकर है। समय पर सफाई न होने से यहां तेज दुर्गंध फैलती है, जिससे आसपास के लोग परेशान रहते हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद दुकानों से मासिक किराया वसूलता है, साथ ही बाजार लगाने वाले व्यापारियों से टैक्स भी लिया जाता है। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था पूरी तरह लचर बनी हुई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आगामी साप्ताहिक बाजार से पहले सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वे नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment