लोहरदगा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को फटकार

लोहरदगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी रविवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोहरदगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में अस्पताल का आईसीयू वार्ड ठप मिला, कई मशीनें खराब पाई गईं और जांच घर बंद थे। वार्डों में डॉक्टर समय पर राउंड पर नहीं जा रहे थे, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही थी। पेयजल की व्यवस्था भी बेहद खराब मिली। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन को अस्पताल का पानी पिलाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान एक मरीज के परिजन अस्पताल की बदहाल स्थिति बताते हुए मंत्री के सामने रो पड़े। मंत्री ने उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया और सिविल सर्जन व स्वास्थ्य उपाधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि तत्काल सुधार के कदम उठाए जाएं।
मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोहरदगा का सदर अस्पताल काफी पुराना हो चुका है, जिसके कारण अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने घोषणा की कि जिले में जल्द ही एक नया और भव्य अस्पताल भवन का निर्माण कराया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment