रांची। लोअर बाजार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही टुकटुक बैटरी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी हुए तीन टुकटुक समेत अन्य सामान बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर डीएसपी और लोअर बाजार थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने 13 सितंबर को त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इस्तियाक अंसारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने चार साथियों के नाम बताए, जिसके बाद अहमद अंसारी उर्फ चाँद (28), चाँद कुरैशी उर्फ चंदू (24), तालिब आलम (25) और कैफ उर्फ पनसौखी (21) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरोह चोरी के बाद टुकटुक को सुनसान इलाकों में ले जाकर उनकी इलेक्ट्रिक बैटरियां निकालकर दीपाटोली स्थित कबाड़ी दुकान में बेच देता था। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के तीन टुकटुक जेएच०1 एफएफ-5398, जेएच०1 डीयू-9767, जेएच०1 एफवाई-0753, घटना में प्रयुक्त टेंपो जेएच०1जीसी-6665 और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
