रांची। झारखंड कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त अमित खरे को भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जारी आदेश के अनुसार खरे को केंद्र सरकार के सचिव के पद और वेतनमान के समकक्ष दर्जा दिया गया है। उनकी नियुक्ति अनुबंध के आधार पर तीन साल के लिए की गई है, जिसकी गणना कार्यभार संभालने की तारीख से होगी। सरकार जरूरत पड़ने पर इस अवधि में बदलाव कर सकती है। अमित खरे 1985 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। वे पीएम नरेंद्र मोदी के एडवाइजर रह चुके हैं और केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव तथा शिक्षा सचिव जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। नई शिक्षा नीति 2020 को लागू कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वे अपनी ईमानदारी और कड़े प्रशासनिक रुख के लिए जाने जाते हैं। झारखंड से उनका गहरा जुड़ाव रहा है। राज्य गठन के शुरुआती वर्षों में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं और प्रशासनिक फैसलों से अपनी छाप छोड़ी।
